दलसिंहसराय . उजियारपुर और विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया में गुरुवार को उजियारपुर विधानसभा से महागठबंधन समर्थित राजद के उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता सहित तीन उम्मीदवार और विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार अजय कुमार सहित पांच उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया. उजियारपुर के निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ किशन कुमार ने बताया कि गुरुवार को नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हुई थी. उजियारपुर विधानसभा से जन सुराज से दुर्गा प्रसाद सिंह, जनशक्ति विकास पार्टी (डे.) से सुनीता कुमारी,राष्ट्रीय जनता दल से आलोक कुमार मेहता ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं विभूतिपुर विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता प्रशांत रमणिया ने बताया कि गुरुवार को विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी से अवधेश कुमार, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से अजय कुमार, जनसुराज पार्टी से विश्वनाथ चौधरी, निर्दलीय नवीन कुमार व सुशांत कुमार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

