Samastipur News:दलसिंहसराय : शहर के लहेरिया बाजार मनोकामना मंदिर के पास मारपीट की घटना में तीन व्यक्ति जख्मी हो गये. जिसे अनुमंडल अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया है. जख़्मी की पहचान लहेरिया बाजार निवासी शंभू साह व उनके दो पुत्र सूरज कुमार (20) व लख्खी साह (30) के रूप में हुई है. शम्भू साह ने बताया कि मेरे जमीन में गोतिया के द्वारा छजी दिया जा रहा था. जब मना किये तो सब उल्टा उलझ गया. राड, बॉस से मारकर हम तीनों को जख्मी कर दिया है. मारपीट की सूचना स्थानीय थाना को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

