29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी व्यवसायी से पिस्टल की नोक पर लूट मामले में तीन शातिर गिरफ्तार

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग गांव में बुधवार मध्य रात्रि बाइक सवार सब्जी व्यापारी से हथियार के बल पर हुई मामले में स्थानीय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार शातिर को गिरफ्तार किया.

समस्तीपुर: मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग गांव में बुधवार मध्य रात्रि बाइक सवार सब्जी व्यापारी से हथियार के बल पर हुई मामले में स्थानीय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार शातिर को गिरफ्तार किया. आरोपितों की पहचान वैशाली जिला के जंदाहा थाना के हिरापुर वार्ड 12 निवासी अमित चौधरी के पुत्र अंकित चौधरी, सरायरंजन थाना के भागवतपुर वार्ड 12 निवासी शंभू राय के पुत्र प्रिंस कुमार और शिवाजीनगर थाना के बोरज निवासी संजय झा के पुत्र अभिषेक झा के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस को लूट के 1 हजार 750 रुपये, घटना में प्रयुक्त एक बाइक, एक पिस्टल, दो कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किया. गुरुवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए एएसपी संजय पांडेय ने मामले का खुलासा किया. बताया कि बुधवार रात पीड़ित व्यवसायी को सांप काट लिया था. वह समस्तीपुर में अस्पताल से अपना उपचार कराकर रात करीब दो बजे बाइक से घर लौट रहे थे. इस क्रम में बथुआ बुजुर्ग गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने रास्ते में घेर लिया और पिस्टल की नोक पर 1 हजार 750 रुपये और मोबाइल लूट लिया. पीड़ित ने तत्काल स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने पुलिस टीम के साथ अपराधियों के भागने की दिशा में तस्दीक करते हुए घेराबंदी की. पुलिस के तकनीकी टीम को भी इस काम पर लगाया गया था. इस दौरान पुलिस को तकनीकी अनुसंधान में आरोपितों का सुराग मिल गया. पुलिस ने पीछा कर तीनों आरोपितों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपितों के पास से लूट के 1 हजार 750 रुपये, घटना में प्रयुक्त एक बाइक, एक पिस्टल, दो कारतूस और तीन मोबाइल बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपितों में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. बताया कि पकड़े गये तीनों आरोपितों समस्तीपुर बाजार में ही किराए पर एक कमरा लेकर एकसाथ छात्र के रूप में रहते हैं. आरोपित प्रिंस कुमार पूर्व से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. छापेमारी दल में तकनीकी शाखा प्रभारी अजीत कुमार, दारोगा सिकंदर कुमार, शैलेन्द्र कुमार, यदुवंश सिंह, रिंकू कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें