समस्तीपुर : कंपकंपाती हुई सर्दी, छाता हुआ घना कोहरा और धुंध ने ट्रेनों के पहिए की रफ्तार कम दी है. असर ऐसा है कि राजधानी एक्सप्रेस जैसी समय पालन के लिए मशहूर ट्रेन के पहिए भी अब धीरे-धीरे चल रहे हैं. वहीं जब राजधानी का जब यह हाल है तो जननायक एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस आदि ट्रेन है तो विलंब से ही चलेंगे. समस्तीपुर जंक्शन पहुंचने वाली लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेन औसतन 5 से 6 घंटे विलंब से चल रही है. सुबह होने के बाद भी ट्रेनों के पहिए चल पा रहे हैं. जबकि जैसे-जैसे रात ढलते जा रही है मौसम में छाया घना कोहरा को पार करने में ट्रेनों के पसीने छूट रहे हैं. इस बाबत रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आरके सिंह ने कहा कि रेलवे ने सुरक्षित परिचालन को लेकर सभी सुरक्षा मानकों का पालन कर रहा है. हालांकि मौसम के प्रतिकूल होने के कारण ट्रेनों पर असर है.
ट्रेन हो रही लेट
नई दिल्ली से खुलने के बाद इटावा तक पहुंचने में ट्रेन हो रही लेट. ट्रेनों का रूट चार्ट देखें तो जैसे-जैसे रात ढलते जाती है वैसे-वैसे ट्रेन विलंब होती है. ट्रेन के पहिए की रफ्तार थम जाती है. नई दिल्ली से ट्रेन वैशाली एक्सप्रेस समय पर खुली लेकिन कानपुर सेंट्रल आते-आते जैसे रात हुई ट्रेन 4 घंटे तक लेट पहुंच गई. वहीं स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को नई दिल्ली स्टेशन से ही 5 घंटा रीशेड्यूल करके खोला गया है. ऐसे में साफ तौर की है कि कुहासा पहियों की रफ्तार थाम रहा है.
:::::::::ट्रेन अब तक विलंबराजधानी एक्सप्रेस 3 घंटा
गोंदिया बरौनी 3 घंटाअवध असम एक्सप्रेस 4 घंटाबिहार संपर्क क्रांति 5 घंटादरभंगा क्लोन एक्सप्रेस 15 घंटाजोगबनी दानापुर 3 घंटाआम्रपाली एक्सप्रेस 7 घंटावैशाली एक्सप्रेस 6.5 घंटस्वतंत्रता सेनानी 11 घंटाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

