Samastipur News:पूसा : प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम कुबौली राम में भूमि का वास्तविक रैयत के नाम से हो रहे पंजीकरण में तीव्रता लाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए एडीएम ब्रजेश कुमार ने बताया कि किसानों के भूमि का पंजीकरण के कार्यों में तीव्रता लाने की जरूरत है. केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए पंजीकृत होना अनिवार्य किया गया है. फिलहाल प्रथम चरण में 1 से 9 जनवरी तक इस कार्य को भलीभांति रूप से संपादित किया जा रहा है. खासतौर से किसान सलाहकार के माध्यम से ई केवाईसी किया जा रहा है. वहीं राजस्व कर्मचारियों ने सरकार के एप पर किसानों का भूमि से संबंधित दस्तावेज का खाता एवं खेसरा संख्या को अपलोड कर पंजीकृत कर रहे हैं. मौके पर विभागीय कर्मी सहित सीओ पल्लवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

