दलसिंहसराय . थाना क्षेत्र के घाट नवादा में बुधवार की देर रात आरबी कॉलेज के पास बाइक से पहुंचे युवक ने उस गाड़ी को आग के हवाले कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब युवक पेशाब करने के लिए रुका था तो ठीक था. फिर शरीर पर पहने बैग को उतार कर उसमें से पेट्रोल से भरा बोतल निकालते हुए गाड़ी मे आग लगा दी. गाड़ी में जब आवाज हुई तो दौड़ के आये तब तक युवक फरार था. सूचना के बाद पहुंची डायल 112 की टीम सहित अन्य पुलिस टीम जांच में जुट गई है. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. सीसीटीवी में सारी वारदात देखने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बाइक सवार युवक की पहचान नहीं हो सकी है. एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी से प्राप्त हुए फुटेज से बाइक से पहुंच कर आग लगाते दिख रहे युवक की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

