Samastipur News:समस्तीपुर: शहर के मगरदहीघाट के समीप बुधवार सुबह पुल से एक युवक ने बूढी गंडक नदी में छलांग लगा दिया. जिसके बाद आसपास अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम नदी में युवक की तलाश कर रही है. लेकिन, शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला. नदी से छलांग लगाने वाले युवक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर भट्ठी चौक निवासी 18 वर्षीय राहुल कुमार उर्फ लक्की के रूप में बतायी गयी है. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह राहुल कोचिंग पढने साइकिल लेकर घर से निकला था. बाद में स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी मिली. फिलहाल, घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि खुदकशी की नियत से युवक ने नदी में छलांग लगायी है. सूत्रों की मानें तो घटना से पूर्व युवक ने एक सुसाइड नोट लिखकर जान पहचान के किसी दुकान में छोड दिया था. मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस इसकी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

