Samastipur News:समस्तीपुर : बेटियों की खेल प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से अस्मिता खेलो इंडिया विमेंस लीग 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 25 नवंबर को शहर स्थित पटेल मैदान में आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिला एथलेटिक्स संघ की समीक्षात्मक बैठक रविवार को पटेल मैदान में हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रजीऊल इस्लाम शाहीन ने की. सचिव मो. रुस्तम अली ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग की बालिका हिस्सा लेंगी. जिले के सभी प्रखंडों से खिलाड़ियों का पंजीकरण जारी है. प्रतियोगिता में 60 मीटर व 600 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप, बैक ड्रॉ सहित कई महत्वपूर्ण ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा होंगी. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा. उपाध्यक्ष कुशेश्वर राय, संगठन सचिव सत्यनारायण ठाकुर, सुभीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मो. अब्बास अंसारी, संरक्षक डॉ. एनके आनंद, संयुक्त सचिव मो. शाहिद, अनिल कुमार, वीरेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, महिला प्रकोष्ठ की नीतू कुमारी, मोना, साजन, दिनेश कुमार सुमन, विकास, सूरज, ओम बाबू उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

