Religious news from Samastipur:
मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में तीन दिवसीय चैत्र महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को रामनवमी भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. युवा संगठन के सौजन्य से निकाली गई शोभा यात्रा में लोग उत्साहित थे. ढोल-नगाड़े की धुन पर रामभक्त नाचते-थिरकते रहे. जय श्रीराम के नारे से भक्तिमय माहौल बनाते रहे. इस दौरान भगवान राम की मनमोहक व भव्य प्रतिमा अद्भुत छटा बिखेर रही थी. घोड़े, गाजेबाजे व परंपरागत अस्त्र शस्त्रों के साथ श्रद्धालु फिजां में शौर्य का अलख जगा रहे थे. शोभा यात्रा थाना चौक, टेढ़ी बाजार, बलुआही, शंकर चौक बीच बाजार होते हुए मंदिर परिसर में देर शाम समाप्त हुई. प्रशासनिक दृष्टिकोण से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी. निर्धारित रूट पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. इस मौके पर विधायक राजेश कुमार सिंह, जितेश सिन्हा, कृष्ण मुरारी सिंह गोलू, अजय कुमार, सुदर्शन कुमार सिंह, आशीष कुमार, गौतम कुमार, अंशु कुमार अनिकेत, विशाल कुमार, ऋषिकेश कुमार सिंह, राजीव कुमार चौधरी, अजय कुमार, अनिल पासवान, लालबाबू पासवान, विश्वजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद, उप थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, दारोगा राम कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है