Samastipur News: समस्तीपुर : अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत अंचल किसान कौंसिल ने शहर में जुलूस निकाला. केंद्र सरकार द्वारा 2025 के किसान विरोधी बिजली विधेयक एवं बीज विधेयक के खिलाफ जिला कार्यालय से दर्जनों किसान शामिल हुए. समस्तीपुर गांधी स्मारक स्टेशन चौक पहुंचा. जहां उपेन्द्र राय की अध्यक्षता में सभा हुई. केंद्र सरकार के संशोधित बिजली एवं बीज विधेयक का प्रति जलाई गई. इस अवसर पर जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह, दिनेश राय, नरसिंह राय, रंजन कुमार, विकास कुमार, गणेश महतो, सोनेलाल पासवान, राकेश पासवान, सत्यनारायण पासवान, रामलगन राय, बिगन कुमार आदि ने किसान विरोधी विधेयक पर निंदा करते हुए रद्द करने का मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

