Samastipur News:रोसड़ा : सर्राफा व्यवसायी संघ की ओर से शहर के महाराजा रिजॉर्ट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने की.बैठक में ब्रांडेड कॉर्पोरेट घरानों से छोटे-मझोले स्वर्ण व्यवसायी को मिल रही चुनौतियां विषय पर एक परिचर्चा आयोजित की गई.इस महत्वपूर्ण विषय पर शहर के स्वर्ण व्यवसायी उपस्थित हुए.इसपर सभी ने गंभीता के साथ रोसड़ा के स्वर्ण व्यवसाय के गौरवशाली इतिहास को बरकरार रखने हेतु ठोस कदम उठाए जाने का जिक्र किया.जिसमें मुख्य रूप से स्वर्ण आभूषण की शुद्धता पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता बताई गई.साथ ही गलत हॉल मार्किंग लगाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर दण्डित करने का निर्णय लिया गया.इस गलत हाॅलमार्किंग के कारण स्थानीय स्वर्ण व्यवसाय को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए सार्थक पहल करने का निर्णय लिया गया.बैठक में गलत हॉल मार्किंग करने वाले को सामूहिक रूप से उजागर करने का निर्णय लिया गया.सभी व्यापारी से स्वयं में सुधार लाते हुए गहने की शुद्धता के अनुसार ही स्टाम्प लगवाने का आग्रह किया गया.रोसड़ा सर्राफा मंडी की विश्वसनीयता कायम रखने हेतु ग्राहकों के बीच भाव को लेकर असमंजस की स्थिति को खत्म करने के लिए प्रतिदिन सोने-चांदी का भाव ग्रुप में प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया.जो सभी व्यापरियों के लिए मान्य होगा.मौके पर सचिव चन्द्रशेखर साहु उर्फ भोला, संरक्षक विनोद देव,ब्रजेश साहु,कोषाध्यक्ष विजय सोनी,पंकज वर्णवाल,पप्पू ठाकुर,अरविंद ठाकुर,नीरज ठाकुर,वीर प्रकाश साहु,अजय ठाकुर,अभिमन्यु ठाकुर,संतोष साहु,किशोर कुणाल साहु,त्रिभुवन ठाकुर,जसीम अंसारी,करन पाटिल,मनोज कुमार साहु,माणिक पाटिल,सियाराम साहु एवं अन्य व्यवसायीगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

