Samastipur News:पूसा : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट के सभागार में सोमवार से प्रधानाध्यापकों व प्रधान शिक्षकों के द्वितीय बैच का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण नव उदय मॉड्यूल पर प्रारम्भ हुआ. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ. श्वेता सोनाली ने कहा कि प्रधान शिक्षकों एवं एचएम का नेतृत्व क्षमता विकसित करने की जरूरत है. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों के लिए वैज्ञानिकी एवं तकनीकी आधार पर पाठ्यक्रम का समावेश किया गया है. प्रभारी प्राचार्य सह वरिष्ठ व्याख्याता अनिल कुमार सिंह ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए यह विश्वास दिलाया कि यह प्रशिक्षण उनकी नेतृत्व क्षमता को विकसित करेगा. विद्यालय प्रबंधन में नई दृष्टि प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि नव उदय मॉड्यूल शिक्षण-प्रशिक्षण को अधिक परिणाममुखी बनाने का एक सशक्त माध्यम है. इस अवसर पर व्याख्याता मो. रिज़वान अंसारी, व्याख्याता डॉ. अनिल पाठक व अन्य साधन सेवी उपस्थित रहे. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को शैक्षिक नवाचार, विद्यालय प्रबंधन, नेतृत्व कौशल व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

