Samastipur News:विभूतिपुर : स्थानीय विधायक अजय कुमार के द्वारा विभूतिपुर प्रखंड में कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया. उन्होंने नरहन पंचायत के रानी राजकिशोरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहन के मुख्यद्वार पर गेट सह चारदीवारी, सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत वार्ड 10 में भगवती स्थान से हीरालाल सहनी के घर तीन बटिया तक सड़क के पक्कीकरण तथा महिषी पंचायत के रूपौली खुर्द वार्ड 12 में हनुमान मंदिर के निकट चबूतरा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता क्रमशः प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी, कांग्रेस पार्टी के महिषी के नेता पवन सिंह, संचालन शिक्षक सुमन कुमार तथा सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत वार्ड 10 में अध्यक्षता उमेश दास ने की. सभा को श्याम किशोर कमल, राजद नेता तिलो यादव सीपीआई (एम) जिला कमेटी सदस्य अरविन्द कुमार दास, कपिलेश्वर कुंवर, उमेश सिंह, रघुनंदन सिंह, रामप्रीत सिंह, बीडी सिंह,युवा नेता बबलू कुमार,अधिवक्ता सतीश कुमार ठाकुर,नटवर कुमार, धर्मेंद्र कुमार,मोहम्मद अब्बास हरिकृष्ण राम विनोद दास तथा महागठबंधन के साथियों ने अपने विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

