27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Love Affairs: साली और जीजा के प्यार के बीच काजी की एंट्री, आहत प्रेमी ने मौत को गले लगाया

थाना क्षेत्र के सोठगामा वार्ड सात में बुधवार की सुबह घर में साड़ी के फंदे से लटकता युवक का शव मिला.

Love Affairs:विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के सोठगामा वार्ड सात में बुधवार की सुबह घर में साड़ी के फंदे से लटकता युवक का शव मिला. इसे देखकर घर में कोहराम मच गया. शव की पहचान गृह स्वामी बैद्यनाथ सहनी के दामाद व हलई ओपी क्षेत्र के चकलालशाही वार्ड चार निवासी शिवचंद्र सहनी के पुत्र हेमंत सहनी के रूप में की गई है. वह दो दिन पूर्व ही ससुराल बुलाया गया था. बुलाने का कारण एक अहम समझौता था. इसमें उसके माता-पिता भी शामिल थे. ससुराल में समझौता कराने के बाद माता-पिता मंगलवार की देर रात वापस अपने घर चकलालशाही लौट गये थे.

सोठगामा ससुराल में फंदे से लटकता मिला युवक का शव

इसके कुछ घंटे बाद ही युवक ने साड़ी को फंदा बना आत्महत्या कर ली. ऐसा मृतक की पत्नी माया देवी का कहना है. वहीं माता-पिता इसे पुत्र की हत्या करार दे रहे हैं. पुलिस ने शव को बरामद कर सदर अस्पताल समस्तीपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसएचओ फिरोज आलम ने बताया है कि प्रथम दृष्टया यह घटना आत्महत्या का प्रतीत होता है. कहा कि मृतक के पिता इसे हत्या की घटना बता रहे हैं. पुलिस तहकीकात में जुटी है. मृतक के परिवार से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

– साली से प्रेम-प्रसंग बनी जीजा के गले की फांस

ससुराल वाले व विधवा पत्नी की मानें तो मृतक युवक का वर्षों से ससुराल में चचेरी शादीशुदा साली के साथ प्रेम-प्रसंग शबाब पर था. बार-बार दोनों फरार हो जाते थे. माता-पिता उसके ससुराल पहुंच कर मंगलवार को समझौता भी कराया था. इधर, चर्चा है कि सोठगामा ससुराल में फंदे से लटकता युवक का शव कहीं प्रेम प्रसंग की आखिरी दास्तान तो नहीं है. मृतक की पत्नी माया देवी रो-रोकर जिस दस्ताने इश्क की कहानी दोहराती है, उसमें ग्रामीण भी हामी भरते सुने जा रहे हैं. बताया जाता है कि दस वर्ष पूर्व विवाहित मृतक हेमंत सहनी दो पुत्र व एक पुत्री का पिता है. शादी के कुछ साल बाद ही ससुराल में चचेरी साली से प्रेम हो गया.

मृतक के पिता जता रहे हत्या की आशंका

इस चक्कर से छुटकारा के लिए घरवालों ने प्रेमिका साली की शादी दूर उत्तर प्रदेश राज्य में कर दी. बावजूद हेमंत सहनी वहां भी अपनी धमक बनाये रखा. बार-बार अपनी प्रेमिका काे भगा ले जाता रहा. यह सिलसिला जारी रहा. दस दिन पूर्व भी ऐसा ही हुआ. ससुराल वाले और परिजन किसी तरह दोनों को ढूंढ कर घर लाये. प्रेमिका हेमंत के घर चकलालशाही पर रही. वहीं हेमंत को उसके ससुराल सोठगामा लाया गया. माता-पिता ने ससुसल वालों के साथ समझौता करवाया था. जहां हेमंत अपनी पत्नी व बच्चों के साथ खाना खाकर सोया था. सुबह उसका शव घर में फंदे से लटकता पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel