ताजपुर : अखिल भारतीय पान महासंघ की ओर से पान समाज के लोगों की महारैली स्थानीय एलकेवीडी कॉलेज मैदान में आयोजित की गयी. पान, तांती, ततवा समाज के लोगों ने इस समाज के अनुसूचित जाति में वापसी और समाज को राजनीतिक भागीदारी दिलाने का संकल्प लिया. अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आइपी गुप्ता ने कहा कि यह आंदोलन और हांको रथ हम पान हैं. जब तक आरक्षण वापस नहीं होगा, लड़ाई जारी रहेगा. कहा कि कार्यक्रम उनके समाज के बच्चों के भविष्य और समाज के युवाओं को राजनीतिक भागीदारी दिलाने के लिए है. यह तब तक जारी रहेगा जब तक इस समाज को एससी में आरक्षण वापसी नहीं हो जाता है और हमारे समाज के लोगों को राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल जाती आंदोलन जारी रहेगा. कहा कि हमारे समाज की प्रदेश में आबादी 80 लाख से अधिक है और जातिगत गणना में उसे अलग-अलग बांटकर कम दिखाया गया है. आगामी 13 अप्रैल को गांधी मैदान पटना में रैली होगी. मौके पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष रामसकल दास, युवा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार दास, हीरा मनी तांती, कैलाशी दास, वीणा देवी, कोकाई दास, जिलाध्यक्ष कृष्णा देवी, अजय दास, अनिता कुमारी, कविता देवी, धर्मपाल दास, जनक दास, हरे राम दास, उमेश दास, राज कुमार दास, प्रमोद कुमार दास आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है