11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:सिंघिया में 12 डिग्री तक पहुंचा दिन का तापमान

प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में कड़ाके की ठंड 8 शीतलहर का प्रकोप लगातार 13वें दिन भी जारी रहा.

Samastipur News:सिंघिया : प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में कड़ाके की ठंड 8 शीतलहर का प्रकोप लगातार 13वें दिन भी जारी रहा. रविवार को क्षेत्र का न्यूनतम तापमान गिरकर 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया. बर्फीली पछुआ हवाओं और घने कोहरे के कारण पूरा प्रखंड ठिठुरन की गिरफ्त में है. जिससे आम जनजीवन पर प्रतिकूल असर पड़ा है. घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है, जिससे लंबी दूरी की बसों और मालवाहक ट्रकों के परिचालन में देरी हो रही है. सुबह के समय हेडलाइट जलाकर भी चलना मुश्किल हो रहा है. ठंड का सबसे बुरा असर दैनिक मजदूरों और किसानों पर पड़ा है. अत्यधिक कनकनी के कारण खेतों में काम करना मुश्किल हो गया है. जिससे कृषि कार्यों की गति धीमी पड़ गई है. मजदूरी कर पेट पालने वालों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. तापमान में अचानक आई इस गिरावट से बुजुर्गों और बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने की तकलीफ बढ़ गई है. डॉक्टरों ने इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने और केवल बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. इंसानों के साथ-साथ मवेशियों के लिए भी यह मौसम जानलेवा साबित हो रहा है. चारे की किल्लत और ठंड के कारण दुधारू पशुओं के दूध उत्पादन में कमी आई है. पशुपालक अपने मवेशियों को बचाने के लिए जूट के बोरे और अलाव का सहारा ले रहे हैं. ठंड के कारण शाम होते ही बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है. लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. जिससे स्थानीय दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हुआ है. केवल चाय की दुकानों और गर्म कपड़ों के दुकानों पर ही भीड़ देखी जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से सार्वजनिक स्थलों, चौक-चौराहों और अस्पतालों के पास अलाव की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है. ताकि राहगीरों और बेघर लोगों को कुछ राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel