समस्तीपुर: जिले के घटहो थाना क्षेत्र के कांचा गांव में अमरसिंह स्थान के समीप शुक्रवार सुबह एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर एक मुर्गा व्यवसायी के पिकअप को रास्ते में घेर लिया. इस क्रम में बदमाशों ने हथियार के नोक पर व्यवसायी के 8 हजार रुपये नकद और 5 मुर्गा लूट लिया.
लूटे गए मुर्गा को पकाते हुए तीन शातिर रंगेहाथ गिरफ्तार
पीड़ित व्यवसायी ने स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत की. मामला संज्ञान में आते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार ने नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों के भागने की दिशा में संभावित ठिकानों पर छापेमारी करते हुए लूटे गए मुर्गा को आग पर पकाते हुए घटना में संलिप्त तीन शातिर बदमाशों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार ने मामले का पर्दाफाश किया. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. पकड़े गए आरोपितों की पहचान थानाक्षेत्र के बहादुरपुर निवासी रामबाबू राय के पुत्र मिथिलेश कुमार, बैजनाथ महतो के पुत्र रितेश कुमार और कैलाश महतो के पुत्र सुमित कुमार के रुप में हुई है.– घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार रितेश कुमार का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. छापेमारी दल में घटहो थानाध्यक्ष पुअनि रजनीश कुमार रंजन, दारोगा हरेन्द्र साह, रमेश कुमार, सिपाही आनंद कुमार, अजीत कुमार शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

