Samsatipur : रोसड़ा . भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि देश में 70 फ़ीसदी मुसलमान गरीब हैं. इनके कल्याण हेतु वक्फ़ बिल का संशोधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते थे. सिर्फ चार मुस्लिम देशों में वक्फ़ बोर्ड है. उन्होंने वक्फ़ बोर्ड का मतलब समझाते हुए कहा कि पूर्व में कोई दानी आदमी ने हॉस्पिटल, मदरसा एवं दीनहीनों के रहने के लिए जमीन दान में दे दिया. हिंदुस्तान में देखा गया है कि बड़े-बड़े लोग दान की जमीन को कब्जे में लेकर अवैध रूप से ऊंचे-ऊंचे मकान खड़ा कर लिए हैं. इसका भारत सरकार ने सर्वे कराया. पसमांदा मुसलमान के लिए बिल में संशोधन कराया गया है. कहा कि ईदगाह में ईद और बकरीद में नमाज पढ़ते समय वहां गरीब मुसलमान लोग ईदी के लिए लाइन में खड़े रहते हैं. इन्हीं लोगों के लिए वक्फ़ बिल में संशोधन लाया गया है. जिसको लेकर देश में हाय तौबा मचा रखा है. धारा 370 एवं तलाक कानून के समय भी इसी तरह हाय तौबा मचा हुआ था. उन्होंने शेरशाह सूरी का उदाहरण देते हुए कहा कि यह एनडीए गठबंधन का क्रांतिकारी कदम है. अच्छे कार्य एवं रुकावट की चर्चाएं होती रहती है. तब इसका निष्कर्ष भी अच्छा होता है. मंत्री श्री ठाकुर गुरुवार को रोसड़ा के भाजपा नेता संजय कुमार सिंह के आवास पर औपचारिक मुलाकात करते हुए पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे. जदयू छोड़ कर इस्तीफा दे रहे मुस्लिम नेताओं के बारे में कहा कि यह तो 5-7 सौ साल पुरानी बातें है. अच्छे कार्यों में लोग छोड़ कर जाते ही हैं. कहा कि जिन्हें जाना है जायें, जाने वाले को कोई रोकता है क्या. एनडीए गठबंधन की स्थिति के सवाल पर कहा कि इस गठबंधन की स्थिति बहुत उज्ज्वल है. दूसरा विकल्प नहीं है. जनता अच्छे और बुरे की पहचान कर ही अपना प्रतिनिधि चुनेगी. एनडीए में सीट शेयरिंग के सवाल पर कहा कि सर्वसम्मति से जो विचार होगा वह माना जायेगा. उन्होंने कृषि नीति के बारे में कहा कि यह किसानों के हक में चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कृषि के क्षेत्र में नई खोज किये जाने का उन्होंने बखान किया. कहा कि पीएम ने दिल्ली के पूसा के वैज्ञानिक एवं किसानों से संपर्क कर खेती से किसानों को फायदा पहुंचाने की तरकीब सोच रहे हैं. मौके पर भाजपा नेता सुशील कुमार चौधरी, जिला मंत्री संजू सोनी, नूनू झा, राजीव कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, मुखिया प्रवीण कुमार, अखिलेश गुप्ता, विजय सोनी, अधिवक्ता राजेंद्र सहनी, कपिलदेव सहनी, उमेश नारायण चौधरी, अनीश राज, मोहन पटवा, जदयू, सुनील कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष पप्पू मालू, संतोष सिंह बबली, सर्वेश्वर प्रसाद सिंह, पप्पू सिंह, ललित झा, अनिल प्रसाद सिंह, राहुल कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है