सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग गांव में मक्का खेत में रविवार की सुबह युवक का शव मिला है. मृत युवक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हिरा गांव निवासी यशवंत चौधरी के पुत्र मनीष कुमार (25) के रूप में की गई है. खेत में युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि जिस किसान के मक्का का खेत है वह सुबह में फसल देखने गये थे. खेत में कुछ दिखाई दी. जब नजदीक जाकर देखा, तो युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. मृत युवक के निकट जहर आदि की पुरिया पड़ी थी. शव की सूचना ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इसके बाद लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने पहुंच कर युवक के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. युवक की मौत होने से तरह-तरह की चर्चा हो रही है. आशंका है कि युवक ने परिवार में कलह के कारण ऐसा कदम उठाया होगा. हालांकि, इसकी पुष्टि पुलिस अधिकारी ने नहीं की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि मृत युवक की लाश एक मक्का के खेत से बरामद किया गया है. मौत होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजनों से आवेदन मिलने के बाद ही मृत्यु होने के कारण का पता चल पायेगा. घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है