Samastipur News: मोरवा : मोरवा उत्तरी पंचायत में आयोजित महादलित विकास शिविर में कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत कुमार के द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम से बड़े पैमाने पर लोगों को लाभ मिल रहा है. महादलित वर्ग के लोगों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है ताकि सरकारी सुविधाओं से इस वर्ग के सभी लोग लाभान्वित हो. पंचायत में बड़े पैमाने पर महादलित परिवार के लोगों को अब तक बासगीत पर्चा, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि का लाभ दिया गया है. छूटे हुए लोगों को इस सुविधा से जोड़ने के लिए ऑन द स्पॉट फैसले लिये जा रहे हैं. उनकी समस्याओं का निराकरण हो रहा है. कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे जिला कल्याण पदाधिकारी प्रसून कुमार के द्वारा महादलित समुदाय के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है