Samastipur News:समस्तीपुर : रेलवे गंडक कॉलोनी में मंगलवार को रेलवेकर्मियों के बीच अफरातफरी मच गई. रेलवे क्वार्टर का छज्जा क्वार्टर के आंगन में गिर गया. इस घटना में रेलवे कर्मी और उनके परिवार को कुछ नहीं हुआ. बाद में मामले की जानकारी रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के कंट्रोल को दी गई. बताते चलें कि रेलवे गंडक कॉलोनी के 550 ए क्वार्टर कैरेज एंड वैगन विभाग के एमसीएम रामयतन बैठा के नाम पर अलॉट है. आंगन की ओर अचानक छत का छज्जा गिर पड़ा. इस बाबत रेल संगठन का कहना था कि पहले ही इंजीनियरिंग विभाग को मकान के क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी गई थी. लेकिन अब तक मकान की मरम्मत नहीं की गई. बार-बार शिकायत के बावजूद मकान की मरम्मत नहीं की जा रही है. रेलवे क्वार्टर काफी पुराना हो चुका है. इस पहले भी कॉलोनी में रेलवे क्वार्टर का छज्जा गिरने की घटना पहले हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

