20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:राम-केवट मिलन का प्रसंग सुनकर विभोर हुए श्रोता

गुरुवार को कथावाचक राहुल द्विवेदी का भाजपा जिला उपाध्यक्ष मधुमाला ने पाग, चादर और श्रीरामचरित्र मानस देकर सम्मानित किया.

Samastipur News:पूसा : प्रखंड के दक्षिणी हरपुर पंचायत के साकेतपुरी धाम मंदिर परिसर मुरा टोल भुस्कौल में गुरुवार को कथावाचक राहुल द्विवेदी का भाजपा जिला उपाध्यक्ष मधुमाला ने पाग, चादर और श्रीरामचरित्र मानस देकर सम्मानित किया. प्रवचन की शुरुआत राम-केवट मिलन प्रसंग में वनवास जाते समय भगवान राम, सीता और लक्ष्मण को केवट अपनी नाव में बैठाकर गंगा नदी पार कराने से हुई. केवट अपनी भक्ति के कारण राम के चरण पखारना चाहता है. इस सेवा के बदले धन की बजाय अटल भक्ति का वरदान मांगता है. जिससे राम प्रसन्न होकर उसे जन्म-मरण से मुक्ति का आशीर्वाद देते हैं. वनवास जाते समय, राम, सीता और लक्ष्मण को गंगा पार करने के लिए केवट मिलता है. केवट राम के चरणों के स्पर्श से पत्थर भी नारी बन गया था. इसलिए वह अपनी लकड़ी की नाव को भी स्त्री बनने के डर से और राम के चरणों को धोने की तीव्र इच्छा से नाव में बिठाने से मना करता है. केवट राम से अपने चरण धुलवाने की जिद करता है. जिससे प्रसन्न होकर राम उसे ऐसा करने की अनुमति देते हैं. प्रसंग सुनकर श्रोता श्रद्धालु विभोर हो गये. कथावाचक ने कहा कि यह प्रसंग सच्ची और निस्वार्थ भक्ति का प्रतीक है. यह सामाजिक समानता और प्रेम का भी उदाहरण है. जहां एक साधारण नाविक और राज कुमार के बीच कोई भेदभाव नहीं रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel