Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेंटर डढ़िया मुरियारो, भगवानपुर देसुआ सहित कई संकुल पर मंगलवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. जिसमें संकुलाधीन सभी विद्यालयों से प्राथमिक स्तर के कक्षाओं में उपयोगी शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रदर्शन किया गया. संकुल संचालक सुरेंद्र कुमार, हनुमान मिश्रा एवं समन्वयक तेज नारायण महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी में हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित एवं पर्यावरण विज्ञान विषय से संबंधित टीएलएम प्रस्तुत किया गया. पूर्व समन्वयक सुधाकर महतो ने बताया कि शिक्षण अधिगम सामग्री के साथ कक्षा संचालन से बच्चों की समझ अधिक विकसित होती है. वर्तमान परिदृश्य में इसकी उपयोगिता बढ़ती जा रही है. निर्णायक मंडल में प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार, तेज नारायण महतो, प्रधान शिक्षक अनमोल ठाकुर, वरीय शिक्षिका नैना यादव एवं पूर्व समन्वयक सुधाकर महतो, रामानुज कुमार, पूर्णिमा कुमारी ने संकुल स्तरीय प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया. मौके पर उमावि के शिक्षक मुकुंद मोहन, अमित कुमार, सुजीत कुमार, गौतम कुमार, जीनत परवेज, प्रतिभागी अर्चना भारती, खुशबू सिंह, मनोज कुमार, जयंत दीक्षित, सुनील कुमार, मनोज दास, अर्जुन प्रसाद, शरमीन कौसर, जुली कुमारी, पूजा रानी, कुमारी अनुपम, रागनी कुमारी, डेजी कुमारी, रेणु कुमारी, पूजा सिन्हा, कुंदन कुमार, सूरज कुमार, चंदन कुमार, नवीन कुमार, शौकत परवीन, पुष्पलता कुमारी, श्वेता कुमारी, संजीत कुमार, तृप्ति यादव, पूनम सहनी, सुरेंद्र राम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

