दलसिंहसराय . सेंट जोसेफ एमएसवीएम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने संस्थान के संस्थापक सह चेयरमैन अनिल कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय का 20वां स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रशान्त सागर व कॉलेज के पूर्व निदेशक दिलीप कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. संगीत व्याख्याता राजेश राजन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि ने कॉलेज की स्थापना काल से लेकर इसके संघर्ष व विकास पर अपना विस्तृत विचार व्यक्त किये. प्राचार्या डॉ. सुप्रिया कुमारी ने प्रशिक्षुओं को परिश्रम के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. प्रशिक्षुओं ने संगीत व नृत्य से कार्यक्रम को यादगार बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई. संचालन व्याख्याता आजाद कुमार, मो. इस्तियाक एवं श्वेता कुमारी के निर्देशन में बीएड प्रशिक्षु प्रवीन कुमार एवं मनोरमा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में डॉ सरिता कुमारी, रितुराज पाण्डेय, विनोद कुमार मौर्य, विकास कुमार, चंद्रहास सिंह यादव, पंकज कुमार, अंगद कुमार सिंह, अमन कुमारी, वंदना कुमारी, प्रियंका कुमारी, रेखा कुमारी, नरेंद्र चौधरी, रजनीश कुमार, विकास कुमार, खुशबू कुमारी, प्रभात कुन्दन, अरविन्द कुमार आदि ने अमूल्य सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

