दलसिंहसराय . शहर के शिक्षा भवन कार्यालय में कथित भ्रष्टाचार और शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर आगामी 26 दिसंबर से हर कोटि के शिक्षक अनशन पर बैठेंगे. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला उपाध्यक्ष सुमन कुमारी ने जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व में भी सांगठनिक तौर पर हर कोटि के शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं और शिक्षा भवन कार्यालय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना संभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर लिखित शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष दिया है. लेकिन अब तक किसी स्तर से कोई सुनवाई या कोई कार्रवाई शिक्षकों के हित में नहीं हो सकी है. कार्यालय के बाहर शिक्षकों को उनका शोषण करने के लिए बुलाया जाता है. ऐसे तमाम मुद्दों के तहत दलसिंहसराय के शिक्षको को आगामी 26 दिसंबर से जिला शिक्षा भवन कार्यालय परिसर में होने वाले अनिश्चितकालीन अनशन में चलने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

