9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:दो माह बाद भी तकनीकी योगदान नहीं होने से शिक्षक परेशान

जिला शिक्षा विभाग का डीपीओ स्थापना संभाग अपने कार्यों में रुचि नहीं लेने को लेकर लगातार सुर्खियों में है.

Samastipur News:समस्तीपुर : जिला शिक्षा विभाग का डीपीओ स्थापना संभाग अपने कार्यों में रुचि नहीं लेने को लेकर लगातार सुर्खियों में है. जिसके कारण शिक्षकों में नाराजगी देखने को मिल रही है. टीआरई 3 के शिक्षक के योगदान के दो माह से ऊपर बीत जाने के बाद भी तकनीकी योगदान नहीं होने से शिक्षक परेशान हैं. हसनपुर प्रखंड अंतर्गत न्यू इंडिया शुगर मिल उच्च माध्यमिक विद्यालय हसनपुर रोड में कार्यरत शिक्षक रामप्रकाश साहू ने डीईओ को दिये आवेदन में कहा है कि विशिष्ट शिक्षक (माध्यमिक) के पद से विधिवत त्यागपत्र डीईओ कार्यालय से स्वीकृति उपरांत टीआरई 3 में योगदान किया गया. त्याग पत्र की प्रतिलिपि डीपीओ स्थापना संभाग को भी उपलब्ध होने के बावजूद दो माह से तकनीकी योगदान के लिए कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. संबंधित लिपिक भी कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे. ई-शिक्षा कोष आईडी जेनरेट नहीं होने पर जब इसकी शिकायत दो-दो बार ग्रीवांस पोर्टल पर की गई तो दोनो बार जवाब दिया गया कि त्यागपत्र स्वीकृत नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. शिक्षक का कहना है कि त्यागपत्र स्वीकृत और तकनीकी योगदान नहीं होने से म्यूच्यूअल ट्रांसफर, वेतन भुगतान जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है. सूत्रों की मानें तो डीपीओ स्थापना संभाग मे सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. संबंधित लिपिक जान बूझकर कार्य को लंबित रख रहे हैं. कार्यालय के लिपिक कार्यालय में काम नहीं करके बाहर ही पिक एंड चूज से कार्य कर रहे हैं. शिक्षक ने बताया कि डीईओ कार्यालय से त्यागपत्र स्वीकृत होने के बाद इसकी प्रति शिक्षक के साथ-साथ सभी संभागों को भी दी जाती है. डीपीओ स्थापना द्वारा शिक्षक के त्यागपत्र को तकनीकी स्वरूप प्रदान ससमय कर दिया जाता तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती. ससमय नहीं होने से अनियमित वेतन भुगतान की भी समस्या बनी रहती है. इधर, शिक्षक ने डीईओ को आवेदन देकर इस त्वरित संज्ञान लेने का अनुरोध किया है. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि शिक्षक की शिकायत आवेदन पर विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel