समस्तीपुर : टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंस-2023 का आयोजन अब एक सितंबर को होगा. पहले यह टेस्ट चार अगस्त को होना था, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा कि अब यह परीक्षा एक सितंबर को आयोजित की जायेगी. इसके लिए संशोधित एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जायेगा. चार अगस्त को प्रायोजित परीक्षा के लिए 24 जुलाई को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया था. परीक्षा समिति ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है वे इसी के आधार पर एक सितंबर को आयोजित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ विद्यार्थी अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. छठीं से आठवीं तक के लिए प्रथम पाली 10.30 से 11.30 बजे तक तथा वर्ग नौवीं से 12 वीं तक के लिए द्वितीय पाली 12.30 से 1.30 बजे तक संचालित होगी. एक घंटा पहले यानी प्रथम पाली की परीक्षा के लिए सुबह 9.30 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 11.30 बजे तक ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति होगी. विलंब होने पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा में जूता-मौजा के साथ प्रवेश वर्जित है. इसलिए चप्पल पहन कर ही परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे.
विद्यालयों में किया गया पौधरोपण
मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के सभी प्राथमिक शिक्षा प्रदाता विद्यालयों में शनिवार को वृहत पैमाने पर पौधरोपण किया गया. बीइओ डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह ने कहा कि संतुलित पर्यावरण के लिए वर्तमान परिवेश में अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए. सरकारी प्रयास के अलावा आमजन की सहभागिता जरूरी है. इधर, अल्फा मध्य विद्यालय में पूर्व एचएम बलदेव प्रसाद साह के सहयोग से तिथि भोजन का आयोजन किया गया. इस तिथि भोजन में अल्फा मध्य विद्यालय के 720 एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहिउद्दीननगर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के 400 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया. मौके पर मुखिया सुरेंद्र राय, पंसस मनोज कुमार,एचएम मधुकर कुमार, शशि भूषण साह, वार्डेन ममता कुमारी, एचएम दयानंद कुमार भगत, धर्मेंद्र सहनी, रविन्द्र कुमार सिंह, कुमोद कुमार साह, राज कुमार साह, भीष्मेन्द्र झा, धर्मनाथ पंडित, सरिता कुमारी, समता कुमारी, संतोष कुमार, मजीदा खातून, शहजादी खातून, नाजनी प्रवीण, अवनीत रंजन, रुपाली, श्वेता कुमारी, अमीत कुमार, सुमीत कुमार, गणेश कुमार, रोहित कुमार तथा कृष्ण नारायण चौधरी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है