14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधेड़ की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत, गड्ढे में मिला शव

थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय सड़क के किनारे मलकलीपुर ऑटो स्टैंड के पास गड्ढे से एक अधेड़ का शव शुक्रवार को पुलिस ने बरामद किया है.

विद्यापतिनगर . थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय सड़क के किनारे मलकलीपुर ऑटो स्टैंड के पास गड्ढे से एक अधेड़ का शव शुक्रवार को पुलिस ने बरामद किया है. शव की पहचान स्थानीय ग्राम निवासी रामप्रकाश महतो के पुत्र नरेश महतो (60) के रूप में की गयी है. गड्ढे में शव के होने की जानकारी ऑटो स्टैंड में रहने वालों ने दी. पहचान के बाद मृतक के पड़ोसी व परिजन घटना स्थल पर भागे-भागे पहुंचे. जहां मृतक के भाई उमेश महतो ने जानकारी दी कि अन्य दिनों की भांति मृतक शुक्रवार की सुबह चाय पीने ऑटो स्टैंड आये थे. जहां दिन ढलने तक घर वापस नहीं गये. कयास लगाया जा रहा था कि कहीं मजदूरी व अन्य किसी काम से बाहर निकले हैं. इसी बीच गड्ढे में शव होने की जानकारी मिली. मृतक के पुत्र बाहर मजदूरी करते हैं. पत्नी की मौत हो चुकी है. एसएचओ फिरोज आलम ने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका नहीं जाहिर की है. प्रथम दृष्टि में शरीर झुलसे होने जैसा प्रतीत होता है. फिलवक्त मौत के कारणों का पड़ताल की जा रही है. परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे हैं.

घटना लोगों को कर रहा अचंभित

सुबह से ही भीड़ भाड़ वाले इलाके में अधेड़ की मौत पर सवाल खड़े हो रहे हैं. चाय पीने के लिए घर से कुछ दूर आने वाला अधेड़ मौत का शिकार कैसे हो सकता है. फिर शव का सड़क किनारे गड्ढे में होना किसी रहस्य से कम नहीं. घटना को लेकर जितनी जुबान उतने बोल फुट रहे हैं. लोगों का यह भी कहना है कि ऑटो स्टैंड के पास कुछ घरों में देसी शराब का कारोबार फलफूल रहा है. सुबह से देर रात्रि तक ऐसे घरों में ताड़ी पीने वालों का आना जाना लगा रहता है. जहां देसी शराब प्रचूर मात्रा में बनाया व परोसा जाता रहा है. कहीं ऐसे पेय पदार्थ के सेवन बाद तो नहीं अधेड़ का गड्ढे में गिर कर मौत हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें