कल्याणपुर: चकमेहसी थाना क्षेत्र की सैदपुर पंचायत के वार्ड संख्या-2 बसुआरी गांव निवासी रिटायर्ड फौजी परमानंद ठाकुर के 42 वर्षीय पुत्र गोपाल की सेना में सेवा के दौरान ही अचानक मौत हो गई. बीते दिनों ड्यूटी के दौरान होने के बाद मंगलवार को शव गांव पहुंचा पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक गोपाल का निधन सेना कैंप रुड़की में हो गया है. जिसके बाद पोस्टमार्टम के बाद जवान का शव मंगलवार को उनके गांव एम्बुलेंस से उसके घर पहुंचा . शव के साथ सेना के जवान भी आए थे. मृतक जवान के पिता ने बताया कि उनका पुत्र असम राज्य के तेजपुर में तैनात था. वहीं जुलाई माह में रिटायर्ड होने वाले था. उनका पुत्र तेजपुर से रुड़की रिटायर्ड से पूर्व कुछ कागजी प्रक्रिया पूरी करने गया हुआ था . जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जब तक उसका इलाज शुरू किया जाता उसकी मौत हो गई . बताया गया है की मृतक सेना जवान की पत्नी नीलू कुमारी व दो पुत्र आयुष तरह वर्ष एवं नितिन बारह वर्ष है. मंगलवार को सेना के जवान का शव तिरंगे से लिपटा हुआ पहुंचा था . जहां उनको साथ आए सेना के जवानों ने पुष्प अर्पित कर सलामी दी . जिसके बाद में मंगलवार की शाम बूढ़ी गंडक नदी किनारे दाह संस्कार किया गया. जहां सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया .जिसके बाद ग्रामीणों भी नाम आंखों से आखिरी सलामी दी . गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान फायरिंग भी की गई .सेना के जवान को उनके पुत्र आयुष ने मुखाग्नि दी . सेना के जवान का शव पहुंचते परिजनों सहित सभी का रो रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है