13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:शिक्षादीप से प्रकाशित होकर राष्ट्र सेवा का छात्रों ने लिया संकल्प

केन्द्रीय विद्यालय पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर परिसर में सोमवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन का 63वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया.

Samastipur News:समस्तीपुर : केन्द्रीय विद्यालय पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर परिसर में सोमवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन का 63वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस लंबे सफर में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शिक्षा के क्षेत्र में देश के अंदर अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है. केंद्रीय विद्यालयों की गिनती एक उत्कृष्ट संस्थान के रूप में होती है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं को स्कूली शिक्षा में लागू करने में भी केंद्रीय विद्यालय संगठन अग्रणी भूमिका निभा रहा है. शिक्षा के अनेक मानदंडों पर खरा उतरने के लिए केंद्रीय विद्यालयों के शिक्षक निरंतर बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं. प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के शिक्षकों द्वारा उनके व्यक्तित्व के निर्माण में किए गए प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि केवी का नाम बहुत मूल्यवान है और भारत में वे जहां भी जाते हैं, उन्हें ””””केवी का छात्र”””” के रूप में जाना जाता है. शिक्षकों ने भी केंद्रीय विद्यालय की उपलब्धियां बताते हुए कहा की यह हमारे देश का एक ऐसा संस्थान है, जहां कम से कम फीस में उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान की जाती है. केवीएस, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त निकाय है, जहां बच्चों के सर्वांगीण विकास की नींव आधारित पढ़ाई व विभिन्न क्रियाकलापों का संचालन किया जाता है, जिनमें स्वच्छता, स्वास्थ्य, और कचरा प्रबंधन आदि के लिए कई प्रयास किये जाते हैं. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया. इस दौरान प्राचार्य ने इतिहास और शिक्षा में योगदान पर भी चर्चा की. छात्र ने शपथ लिया. संयोजन चंद्र शेखर त्रिपाठी ने किया. गीत, संगीत का सफल आयोजन संगीत शिक्षिका सोनी कुमारी ने किया. शिक्षादीप से प्रकाशित होकर राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प भी छात्रों ने लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel