23.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:परीक्षा के बाद छात्र-छात्राएं करें कुशल युवा कार्यक्रम का कोर्स

एमकेसीएल ने कुशल युवा कार्यक्रम के केंद्र संचालकों के साथ मिशन वेकेशन बैच 2025 पर बैठक हुई. एमकेसीएल के अधिकारी अभिषेक राज का पुष्प गुच्छों से स्वागत किया गया.

समस्तीपुर : एमकेसीएल ने कुशल युवा कार्यक्रम के केंद्र संचालकों के साथ मिशन वेकेशन बैच 2025 पर बैठक हुई. एमकेसीएल के अधिकारी अभिषेक राज का पुष्प गुच्छों से स्वागत किया गया. बिहार सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत चलाए जा रहे कुशल युवा प्रोग्राम के केंद्र संचालकों और समन्वयकों के साथ एमकेसीएल ने मिशन वेकेशन बैच के लक्ष्यों पर चर्चा की. बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के टेक्निकल विंग्स द्वारा केंद्र संचालकों को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी. सभी सेंटरों को प्रेरित करने के लिए, बातचीत में उचित रूप से मार्गदर्शन किया गया कि उन्हें कैसे बेहतरीन प्रदर्शन करना है ताकि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें. सभी केंद्रों को यह कहा गया कि वे अधिक से अधिक छात्रों को इस कोर्स का लाभ दें, ताकि बिहार के बच्चे किसी से पीछे नहीं रहे. परीक्षा के बाद इन सभी बच्चों को कुशल युवा कार्यक्रम का कोर्स करना चाहिए, जिससे कि वे स्किल में हुनरमंद होकर अपने जीवन को निखार सकें. कुशल युवा कार्यक्रम कोर्स 240 घंटे का है, जिसमें प्रतिदिन दो घंटे लैब और दो घंटे थ्योरी क्लास होता है. इसमें युवाओं को कंप्यूटर स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, और सॉफ्ट स्किल्स सिखाई जाती हैं, जो आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण है. इसके अलावा प्रशिक्षण सत्र में शामिल संचालकों से फीडबैक प्राप्त किया गया. सभी केंद्रों को और भी बेहतर प्रशिक्षण प्रदान कराने और युवाओं को अच्छे से सिखाकर उन्हें सशक्त बनाने के बारे में भी चर्चा की गई. असिस्टेंट रिजनल मैनेजर श्री राज ने संचालकों के साथ प्रेजेंटेशन के माध्यम से मार्केटिंग गतिविधियों पर भी चर्चा की. कार्यक्रम में जिले के क्लस्टर मैनेजर रंजीत कुमार, क्षमा कुमारी, डीएसएम मनीष कुमार और विनोद कुमार सिंह एवं 75 केंद्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub