17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को एग्रीमेंट की प्रक्रिया हुई शुरू

आवेदन कर एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी करने की राह देख रहे करीब एक हजार विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हुआ.

प्रतिनिधि, समस्तीपुर . विकसित बिहार के सात निश्चय योजना में शामिल आर्थिक हल युवाओं को बल योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी करने की राह देख रहे करीब एक हजार विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हुआ. एग्रीमेंट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार सरकार की नई घोषणा के बाद साफ्टवेयर में तकनीकी चेंज किया गया है. इस कारण से एग्रीमेंट करने की प्रक्रिया बाधित थी. अब शुरू तो हो गई है लेकिन इस योजना के लिए फिलहाल फंड की कमी आड़े आ रही है. छात्रों ने बताया कि उन्होंने इस योजना का लाभ लेने के लिए जुलाई में आवेदन किया लेकिन आज तक इकरारनामा की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. समय से ऋण नहीं मिलने के कारण बच्चों का सेमेस्टर फीस जमा नहीं हो पा रहा है तो वहीं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की राशि नहीं मिलने से छात्र-छात्राओं को रहने, किताब व अन्य शिक्षण सामग्री खरीदने में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इधर, अचानक से एग्रीमेंट की प्रक्रिया शुरू होने की सूचना मिलते ही विभिन्न राज्यों में बेहतर अध्ययन व उच्च शिक्षा प्राप्त करने गये विद्यार्थी एग्रीमेंट करने के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र रुख कर रहे हैं. बताते चलें कि योजना के क्रियान्वयन में सुधार करते हुए कई नये प्रावधान जोड़े गये हैं. इस योजना के तहत 4 लाख तक का लोन ऋण मुक्त हो गया है. इन सुधारों का मकसद योजना को और प्रभावी व लाभकारी बनाना है, ताकि राज्य के ज्यादा से ज्यादा छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें. नये प्रावधानों के तहत अब छात्र बिना किसी ब्याज के अधिकतम 4 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण ले सकेंगे. इसके अलावा, पाठ्यक्रम की अवधि अथवा मोरेटोरियम अवधि के दौरान किसी भी छात्र पर मासिक किस्त का दबाव नहीं रहेगा. इतना ही नहीं, भुगतान की अवधि के दौरान यदि छात्र की मृत्यु हो जाती है तो ऋण माफी का भी प्रावधान किया गया है. शिक्षा विभाग के मुताबिक संशोधित दिशा-निर्देशों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर ब्याज माफ

सरकार ने उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर ब्याज को पूरी तरह माफ कर दिया है. इस निर्णय के तहत छात्र अब 7 से 10 वर्षों में आसान किस्तों में बिना ब्याज के ऋण चुका सकेंगे. लेकिन इस निर्णय के बाद तकनीकी अड़चने होने लगी. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर मौजूद अभिभावकों व छात्रों ने बताया कि सरकार की घोषणा के बाद से साॅफ्टवेटर को चेंज किया जा रहा है ताकि इस योजना में जो बदलाव हुआ है उसे लागू किया जा सके. विदित हो कि 2 अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है. इस योजना के तहत अब 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें अधिकतम 4 लाख रुपये शिक्षा ऋण सामान्य आवेदक को 4 प्रतिशत ब्याज दर पर व महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेन्डर आवेदक को मात्र 1 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाता था. अब अब सभी पात्र आवेदकों को 4 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण बिना किसी ब्याज के मिलेगा. 2 लाख रुपये तक का ऋण अब अधिकतम 84 मासिक किस्तों (7 वर्ष) में चुकाया जा सकता है, पहले यह 60 किस्तों (5 वर्ष) में था. 2 लाख रुपये से अधिक का ऋण अब अधिकतम 120 मासिक किस्तों (10 वर्ष) में चुकाया जा सकता है, पहले यह 84 किस्तों (7 वर्ष) में था. अभिभावक राजू कुमार सिंह बताते हैं कि यह पहल उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करेगी. अधिक छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित करेगी. लेकिन प्रक्रिया पूर्ण होने में काफी समय लग रहा है जो छात्रहित में नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel