पूसा . प्रखंड के दक्षिणी हरपुर पंचायत के वार्ड 13 में 4 दिन से नल-जल बंद है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को भाकपा-माले के बैनर तले बैठक की. अध्यक्षता पंचायत सचिव भाग्यनारायण राय ने की. पर्यवेक्षण भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया. इसमें ग्रामीणों ने नल-जल योजना के मोटर में खराबी आने के कारण हो रही परेशानियों से अवगत कराया. इसके बाद ग्रामीणों ने भाकपा-माले के बैनर तले सड़क पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. संबोधित करते हुए माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि इस वार्ड में बराबर नल-जल बंद रहने की शिकायत मिलती रहती है. हमेशा यहां कुछ न कुछ समस्या से ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ता है. दूरभाष पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को समस्या की सूचना दी गयी. उन्होंने तत्काल संबंधित विभाग के कर्मी को भेजकर समस्या का समाधान शीघ्र करने का आदेश दिया. कर्मी ने जांच कर मोटर को ठीक करने के लिए अपने साथ लेकर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है