Samastipur News:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के महिसारी महावीर चौक स्थित हाट परिसर में मंगलवार की देर शाम दो पक्षों के युवकों में बातचीत के दौरान गालीगलौज होने लगी और बात बढ़कर मारपीट की घटना में परिणत होकर हिंसक रूप धारण कर लिया. घटना में चाकूबाजी शुरू हो गई. जिससे महिसारी कृष्णा पाकड़ यादव टोला के दो युवक जख्मी हो गये. जख्मियों की पहचान देवनारायण राय का पुत्र रंजन कुमार एवं रंजीत राय का पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है. दोनों घायलों को लोगों ने इलाज के लिये दलसिंहसराय अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया. जबकि चाकू मारकर भाग रहे महिसारी उतरबारी कुशवाहा टोला निवासी मनोज सिंह के पुत्र चंदन कुमार को खदेड़ कर लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पकड़े गये युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बुधवार को दिन भर किसी पक्षों के लोगों ने थाना में आवेदन नहीं दिया. इसके कारण किसी पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है