दलसिंहसराय . शहर में स्थित संत जोसफ पब्लिक स्कूल का 4 दिवसीय 31 वां वार्षिक खेल समारोह का मंगलवार को समापन हुआ. अध्यक्षता विद्यालय के उपाध्यक्ष सह सचिव प्रशांत सागर ने की. मुख्य अतिथि एसडीओ किशन कुमार व डीएसपी विवेक कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल के महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि खेलकूद शारीरिक अंगों में चंचलता, हृदय में प्रसन्नता व मन में उत्साह और स्वतंत्रता का भाव भरकर यह हमारे जीवन शक्ति को बढ़ा देता है. खेलकूद विद्यार्थियों के अवकाश के क्षणों का सुंदरतम उपयोग है. यह उन्हें अनुचित गतिविधियों से बचाते हैं. आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में प्रतिभा तलाशने के लिए प्रतियोगिता का होना अति आवश्यक है. खेलकूद मनुष्य प्राणी जीवन की सबसे सुखद अनुभूति है. इसका प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को शारीरिक मानसिक और सामाजिक शक्ति का विकास करना होता है. शरीर को स्वस्थ व उत्साहपूर्ण तथा चेहरा को आकर्षक बनाए रखने के लिए खेलकूद आवश्यक है. खेलकूद से स्वस्थ आदतें विकसित होती है. खेल से हमारा स्वास्थ्य सही रहता है शरीर में चुस्ती-फुर्ती आती है. विद्यालय के दिलीप कुमार चौधरी ने मुख्य अतिथियों के विशेषताओं खासकर खेल विशेषताओं को सभी खिलाडियों से साझा करते हुए जीवन में खेल और खिलाड़ी होने के महत्व को समझाया. विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बच्चों को खेल में बढ़ चढ़ कर भाग लेने पर खुशी जताते हुए उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कामना की. अंतिम दिन गर्ल्स व बॉय का कबड्डी प्रतियोगिता हुई. इसमें सफल छात्रों को कप व मेडल देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

