समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित लोको शेड में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें ट्रेन परिचालन से संबंधित मुद्दों पर रनिंग कर्मचारियों को सलाह दी गयी. सुरक्षा और संरक्षा हर कीमत पर सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई. इसके साथ ही एसपीएडी से बचने, शंटिंग प्रैक्टिस करने सहित ट्रेन परिचालन से संबंधित मुद्दों पर सलाह दी गई. रनिंग कर्मचारियों ने खतरे के सिग्नल को पार नहीं करने का भरोसा दिलाया. वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (ऑपरेशन) अभिजात कुमार ने कहा कि ट्रेन परिचालन में सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि सुरक्षा मानकों को उच्चतम स्तर पर बनाये रखना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है