18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:वेतन निर्धारण को 7 व 8 नवंबर को विशेष कैंप

शिक्षकों के वेतन निर्धारण के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) कुमार सत्यम ने सभी बीइओ को आदेश जारी किया है.

Samastipur News:समस्तीपुर : शिक्षकों के वेतन निर्धारण के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) कुमार सत्यम ने सभी बीइओ को आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सक्षमता प्रथम एवं द्वितीय उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण के लिए प्रखंड स्तर पर 7 एवं 8 नवंबर को विशेष कैंप का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. इसका लक्ष्य विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण करना होगा. वैसे विशिष्ट शिक्षक व शिक्षिका जिनका वेतन निर्धारण नहीं किया गया है उनके वेतन निर्धारण की कार्रवाई नियमानुसार की जाये. इसके अलावा अन्य जिले अथवा प्रखंड से स्थानांतरण के उपरांत कार्यरत विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण के मामले में 31 दिसंबर 2024 को उक्त विशिष्ट शिक्षक को नियोजित शिक्षक के रूप में प्राप्त मूल वेतन का साक्ष्य प्राप्त करते हुए विभागीय निदेशानुसार विहित प्रपत्र में वेतन निर्धारण की कार्रवाई करेंगे. माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक के विशिष्ट शिक्षकों के मामले में वेतन निर्धारण प्रपत्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता) के माध्यम से प्राप्त किया जाना है. विशेष कैंप आयोजन के उपरांत नौ नवंबर को कार्यालय खोलते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकार प्रपत्र का संधारण करेंगे. इसके अलावा कक्षा पहली से आठवीं के प्रारंभिक विशिष्ट शिक्षकों का विहित प्रपत्र की रिपोर्ट 10 नवंबर को लेखा सहायक के साथ डीपीओ कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. डीपीओ स्थापना ने बताया कि कैंप के माध्यम से वेतन निर्धारण की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel