Samastipur News: सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के वार्ड 12 में बुधवार की देर शाम मृत बालेश्वर साह के घर पर एसपी अरविंद प्रताप सिंह पहुंचे. एसपी ने मृतक के परिजनों से गहन पूछताछ की. इसके बाद एसपी ने जहरीला पेय पदार्थ पीने से बालेश्वर साह की मौत एवं पुत्र बबलू साह की दोनों आंखों की रौशनी चले जाने की पूरी जानकारी ली. एसपी ने परिजनों से जानकारी लेने के बाद मामले की जांच करने का निर्देश दिया. एसपी ने क्षेत्र में जहरीला पेय पदार्थ बेचने वाले पर कठोर कार्रवाई का भी निर्देश दिया है. एसपी इस मामले में गंभीर दिखाई दे रहे थे. इन्होंने इस मामले की गहन जांच एवं पूछताछ करते हुए दोषी लोगों पर कार्रवाई का भी निर्देश दिया. बताते चलें कि 1 जनवरी को पिता एवं पुत्र ने कहीं से शराब खरीदी थी. जहरीला पेय पदार्थ पीने के एक दिन बाद दोनों की तबीयत खराब होने लगी. परिजन अस्पताल ले गये. इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई. पुत्र की दोनों आंखों की रौशनी चली गई. इस घटना के बाद परिजनों ने शराब से मौत एवं शराब से दोनों आंखों की रौशनी चले जाने को लेकर थाने में आवेदन दिया. आवेदन देने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई. पिता की मौत एवं पुत्र की आंख खराब होने से परिजनों में छह दिनों से कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पत्नी आदि का रो-रोकर बुरा हाल देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

