शाहपुर पटोरी : शाहपुर पटोरी क्षेत्र में वर्षों से घर-घर अखबार पहुंचाने वाले हॉकर के पुत्र एवं पुत्री ने इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में हाॅकर रंजन कुमार एवं खुशबू देवी के पुत्र व पुत्री ने 80 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है. नगर परिषद क्षेत्र के शाहपुर उंडी तिवारी टोला निवासी केशव कुमार एवं साक्षी कुमारी ने गुलाब बूबना इंटर विद्यालय से इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा दी थी. परीक्षा में साक्षी को 404 एवं केशव को 400 अंक प्राप्त हुआ है. साक्षी एवं केशव दोनों इंजीनियर बनना चाहते हैं. दोनों की इस सफलता पर पत्रकार डॉ मनोज कुमार गुप्ता वर्णमाला, प्रो दीपक प्रकाश, व्यवसायी सुबोध कुमार दास, विनय कुमार सहित कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है