मोहिउद्दीननगर. थाना क्षेत्र के आनंदगोलवा से एएलटीएफ की टीम व स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 25 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. इस सिलसिले में एक तस्कर को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पहचान उक्त गांव के परमजीत सिंह के रूप में की गई है. जानकारी मंगलवार को उप थानाध्यक्ष अन्नू सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी युवक लंबे समय से आसपास के इलाकों में चोरी छिपे व अवैध तरीके से शराब की आपूर्ति कर रहा था. इस मामले में पुलिस ने उत्पाद अधिनियम की नई धारा के मुताबिक युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

