29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:कार में लदे अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को समाहरणालय के सामने सड़क पर एक कार पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया.

Samastipur News:समस्तीपुर : स्थानीय उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को समाहरणालय के सामने सड़क पर एक कार पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपित की पहचान मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के कर्पूरीग्राम वार्ड 5 निवासी रामबाबू सिंह के 24 वर्षीय पुत्र अमन कुमार सिंह के रूप में बतायी गई है. उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार सुबह गुप्त सूचना मिली की धंधेबाज कार में शराब लेकर जा रहा है. स्थानीय उत्पाद विभाग की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए समाहरणालय के समक्ष सड़क पर घेराबंदी बनायी गई. इस दौरान एक कार में लदे भारी मात्रा में शराब के साथ धंधेबाज को पकड़ लिया. जब्त वाहन से तीन अलग-अलग ब्रांड के 164.700 अंग्रेजी शराब बरामद किया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये आरोपित के विरुद्ध उत्पाद अधीनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

पिकअप पर लदी शराब जब्त, लाइनर गिरफ्तार

रोसड़ा : रोसड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना पर शहर के महादेव मठ के निकट सड़क पर खड़ी अंग्रेजी शराब लदे एक पिकअप को जब्त किया है. कारोबारी द्वारा क्षेत्र में खपाने के लिए यह बड़ी खेप को दबोचने में पुलिस को सफलता मिली है. मौके से पुलिस ने कारोबार के लाइनर को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही एक फास्टैग, दो मोबाइल, एक पार्सल पिकअप वाहन, एक मोटरसाइकिल, एक जीपीएस बरामद जब्त किया है. गिरफ्तार व्यक्ति लखीसराय जिले के बरहिया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी कृष्ण मोहन सिंह के पुत्र ज्योति कुमार है. पुलिस ने जब्त पिकअप से 160 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि मद्द निषेध इकाई पटना के गुप्त सूचना के आधार पर शराब की बरामदगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel