Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के चकलालशाही चौक पर शुक्रवार की देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. पूरा चकलालशाही चौक रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. काफी संख्या में लोग मौके पर जुटे. दोनों ओर से मारपीट हुई. इसमें करीब आधा दर्जन लोगों के जख्मी होने की बात बतायी जा रही है. मौके पर पहुंची हलई थाने की पुलिस ने मामले को शांत कराया. इस मामले में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि एक युवक कहना है कि वह दवा लाने के लिए जा रहा था. घटना के बारे में पुलिसकर्मियों का कहना है कि मामला जमीनी विवाद से शुरू हुआ. शुक्रवार के दिन में एक जमीन को लेकर क्रेता और विक्रेता पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी हुई थी. लोग जमीन पर अपने-अपने दावे पेश कर रहे थे. मामला पुलिस के पास पहुंचा तो थानाध्यक्ष राहुल कुमार द्वारा दोनों ही पक्ष के लोगों को समझा कर मामला शांत करते हुए सक्षम अधिकारी से सलाह लेने की बात कही गई. उस समय तो मामला शांत हुआ. लेकिन रात होते-होते मामला पूरी तरह बिगड़ गया. पुलिसकर्मियों ने बताया कि एक पक्ष के गुड्डू राय एवं दूसरे पक्ष के विपिन कुमार साह की दुकान पर एक-दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में गुड्डू राय और उसके दो बेटे सचिन कुमार और उसका भाई गम्भीर रूप से घायल हो गये. पटोरी पीएचसी में दोनों का इलाज कराया गया. बताया जाता है कि इस घटना में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है. पुलिस के द्वारा बताया गया कि इस क्रम में दादनपुर निवासी प्रेम सहनी के बेटे अमन सहनी और शिवचंद्र सहनी के बेटे विशाल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिसकर्मियों का कहना है कि अमन सहनी पर पूर्व से भी लूट कांड दर्ज है. पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूरा करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया है. इधर, दोनों ही पक्ष के लोगों के द्वारा प्राथमिक की दर्ज कराई गई है. एक पक्ष के उपेंद्र राय के बेटे गुड्डू राय के द्वारा 8 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. नामजद लोगों पर सोने की चेन और नकदी लूटपाट किये जाने का आरोप लगाया गया है. साथ ही रंगदारी मांगने की बात बताई गई है. वहीं विपिन कुमार साह के द्वारा भी 9 लोगों के नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसके द्वारा भी रंगदारी मांगे जाने की घटना और लूटपाट का आरोप लगाया गया है. एएसआई संजय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि हलई थाना कांड संख्या 143 और 144 दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव बताया जाता है. शनिवार को दोनों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

