Samastipur News: समस्तीपुर : स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता उत्सव महोत्सव को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल में हस्ताक्षर अभियान शुरूआत किया गया है. डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि कर्मचारी को रेलवे में अभियान को और भी प्रबल बनाना चाहिए. हमें अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने से बेहतर संदेश जाता है. यात्रियों से भी उन्होंने स्वच्छता बनाये रखने की अपील की. मौके पर सभी रेल कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर अभियान के प्रति अपनी संकल्प को दोहराया. बताते चलें कि रेलवे में 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान का पहला चरण चल रहा है. जबकि 16 से 31 अगस्त तक अभियान का दूसरा चरण चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

