Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत आयोजित प्रखंड स्तरीय चार दिवसीय मशाल-2025 खेल-कूद प्रतियोगिता शनिवार को श्री कृष्णा उच्च विद्यालय जितवारपुर में शुरू हुआ. उद्घाटन बीईओ रितेश कुमार ने किया. इसमें सम्मिलित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बीईओ ने कहा कि इसका उद्देश्य सरकारी मध्य व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को चिहिंत कर उन्हें राज्य स्तरीय मंच तक पहुंचने का अवसर प्रदान करना है. बीईओ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि मशाल प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य 14 वर्ष और 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं में छिपी खेल प्रतिभा को खोजना है. इसमें एथलेटिक्स (दौड़, लंबी कूद, बॉल थ्रो), कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबाल जैसी खेल विधाएं शामिल हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स खेल यथा क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद, 60मी., 100मी., 600मी., 800मी. दौड़ में कुल 32 सीआरसी के अंडर 14 और अंडर 16 वर्ग के लगभग 512 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता पांच स्तरों पर आयोजित की जा रही है, प्रत्येक चरण में चयनित खिलाड़ी अगले स्तर के लिए क्वालिफाई करेंगे. प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स के 60 मी. बालक वर्ग में उमवि चकहाजी के सिद्धार्थ कुमार, उमवि जितवारपुर चौथ के अहमदाबाद मनसुर व मोडेल इंटर के अमित पासवान ने और बालिका वर्ग में रघुनाथपुर बेला की रितु कुमारी, मध्य विद्यालय जितवारपुर की देवी कुमारी एवं हरिशंकरी की अनन्या कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं 100 मी फर्राटा दौड़ के बालक वर्ग में जितवारपुर के रोहित कुमार व बालिका वर्ग में लक्ष्मी प्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी तरह क्रिकेट बॉल थ्रो अंडर 16 बालिका वर्ग में लगुनियां की पूनम कुमारी एवं बालक वर्ग में मोहनपुर के मो. रेहान खान ने सबसे ज्यादा दूरी थ्रो कर पहले स्थान पर रहे. वहीं 800 मीटर दौड़ में आरएसबी इंटर विद्यालय के अमन कुमार एवं जगतसिंहपुर कि शिवानी कुमारी पहले स्थान पर रही. वहीं लंबी कूद अंडर 14 बालक वर्ग में हरिशंकर के आदित्य कुमार ने प्रथम, द्वितीय स्थान पर ललित कुमार एवं अमन कुमार तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में बेबी कुमारी, अनुष्का कुमारी और रानी कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता का संचालन प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन लेखापाल प्रतीक कुमार ने किया. मौके पर कौशल कुमार, सुभीत कुमार सिंह, रजनीश कुमार पांडेय, विनय कुमार विनय, कुमारी वंदना, पूजा कुमारी, वैशाली द्विवेदी एवं यशवंत भारती ने निर्णायक भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है