13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहोदर भाइयों पर किया तलवार से हमला, इलाजरत

शहर के काशीपुर वीर कुंवर सिंह कालोनी में रविवार शाम रास्ते के विवाद में कतिपय लोगों ने घर चढकर सहोदर भाइयों पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया.

समस्तीपुर: शहर के काशीपुर वीर कुंवर सिंह कालोनी में रविवार शाम रास्ते के विवाद में कतिपय लोगों ने घर चढकर सहोदर भाइयों पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. इसमें दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. जख्मियों की पहचान वीर कुंवर सिंह कालोनी वार्ड 32 निवासी सूर्यकांत झा के पुत्र रविन्द्र कुमार और दीपू कुमार के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. सदर अस्पताल में जख्मी के परिजनों ने बताया कि रविवार शाम रविन्द्र और दीपू दोनों भाई अपने बहनोई के साथ चार पहिया वाहन से काशीपुर चौक जा रहे थे. उघर से पडोस के रहने वाले राजन उर्फ गिट्टू सिंह बाइक से अपने पुत्र के साथ वीर कुंवर सिंह कालोनी की ओर आ रहे. रास्ते में दोनों आमने सामने हो गए. बाइक और चार पहिया वाहन आगे पीछे करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुई. जिसके बाद दीपू ने अपने चार पहिया वाहन को पीछे कर राजन उर्फ गिट्टू को बाइक जाने का रास्ता दे दिया. इसके कुछ देर बाद राजन अपने हाथ में तलवार लेकर सूर्यकांत झा के घर पहुंचा और दरवाजे पर खडी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. विरोघ करने पर दीपू और उसके भाई रविन्द्र को तलवार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के संबंध में पीडित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें