Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र से एक गांव आठ बच्चों की मां ने अपने से आधे से कम उम्र के युवक से मंदिर में शादी रचायी. बताया जाता है कि 55 वर्षीय एक महिला को 22 साल के युवक से प्यार हो गया. ग्रामीणों की माने तो महिला के पति की मृत्यु दस वर्ष पहले हो चुकी है. पति की मौत के बाद वह गांव में मजदूरी कर अपने परिवार की परवरिश कर रही थी. इसी बीच गांव का बुधना भी उसके साथ मजदूरी करने लगा. इसी क्रम में दोनों के बीच प्रेम पनपने लगा. जिसकी परिणति शादी में तब्दील हुई. दोनों ने गांव के ही एक मंदिर में जाकर सात फेरे ले लिये. शादी के बाद महिला ने खुलेआम कहा कि वह बुधना से बेहद प्यार करती है. अब उसका सपना है कि वह उसके बच्चे की मां बने. यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. किसी को यह सच्चा प्यार लग रहा है तो कोई इसे उम्र का ढलता असर बता रहा है. फिलहाल दोनों एक साथ रह रहे हैं. दावा कर रहे हैं कि उन्होंने समाज की परवाह किये बिना अपने दिल की आवाज सुनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है