22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीबी को जाने-रोकें विषय पर केंद्रित सेमिनार

भूगोल विभाग के विद्यार्थी माधुरी एवं निधि ने स्वागत गान प्रस्तुत किया.

दलसिंहसराय . स्थानीय रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में भूगोल विभाग द्वारा प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो संजय झा के संरक्षण व अध्यक्षता में एवं संयोजक भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. जवाहर लाल, आयोजक सचिव डॉ. हरीश सामरिया, डॉ मनीष कुमार एवं अमरनाथ के संयुक्त तत्वाधान में टीबीमुक्त समाज : टीवी को जाने, टीवी को रोके विषय पर केंद्रित सेमिनार का हुआ. सोनम बाला के सरस्वती वंदना से इसे शुरु किया गया. भूगोल विभाग के विद्यार्थी माधुरी एवं निधि ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. डॉ हरीश सामरिया ने विषय प्रवेश करसते हुए पीपीटी के माध्यम से टीबी के बारे में सामान्य जानकारी प्रस्तुत की. मुख्य अतिथि डॉ सीपी गुप्ता ने कहा कि टीबी कमजोर इम्यूनिटी के कारण होता है. जिनको एचआईवी एड्स या डायबिटीज जैसी बीमारी है उन्हें विशेष ध्यान रखना चाहिए. टीबी का इलाज शुरू करने पर बीच में दवाई ना छोड़ें. प्रो. संजय झा ने कहा कि हमें बाहर की सफाई के साथ-साथ अंतर मन की भी सफाई करते रहना चाहिए. डॉ मनीष कुमार ने पीपीटी के माध्यम से टीबी के कारणों पर प्रकाश डाला. सेमिनार में महाविद्यालय के विद्यार्थी गोल्डन, अनीश, कन्हैया, सार्थक, रत्नेश, माधुरी, निधि आदि ने नाटक का मंचन कर टीबीमुक्त समाज बनाने का संदेश दिया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ जवाहर लाल ने दिया. सेमिनार में प्राध्यापक डॉ.धीरज पांडे, डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ विमल कुमार, डॉ रहमानी, डॉ मुकेश कुमार झा आदि उपस्थित थे. लक्ष्य प्राप्ति को दृढ़ संकल्प आवश्यक दूसरी ओर कॉलेज में 14 एयरमैन चयन केंद्र के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर परितोष कुमार सिंह के नेतृत्व में जूनियर वारंट ऑफिसर विरेश कुमार, जूनियर वारंट ऑफिसर एके सिंह और सार्जेंट पंकज कुमार की टीम ने 10 एयरमैन चयन केंद्र, बिहटा के प्रशासनिक सहयोग से छात्र -छात्राओं और एनसीसी विंग के लिए व्यक्तित्व विकास से संबंधित विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया. विंग कमांडर पीके सिंह ने बताया कि समय प्रबंधन, कड़ी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ता से लक्ष्य की ओर बढ़ा सकते हैं. मौके पर एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ) धीरज कुमार पांडेय, डॉ अपूर्व सारस्वत मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें