Samastipur News:शाहपुर पटोरी : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीएलओ के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्तर का प्रशिक्षण ग्राम प्लेक्स भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ विकास कुमार पांडेय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार, बीडीओ कुमुद रंजन ने किया. संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा से 3 बीएलओ भारत निर्वाचन आयोग के स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है. उन्हीं प्रशिक्षित बीएलओ के द्वारा अन्य बीएलओ का प्रशिक्षण सम्पन्न किया जाना है. उन्होंने मौजूद सभी प्रशिक्षु बीएलओ को प्रशिक्षण के महत्व को विस्तारपूर्वक बताया। मास्टर प्रशिक्षक इंद्रजीत पासवान, अभिषेक कुमार चक्रवर्ती, प्रमोद कुमार राय एवं संजीव कुमार शर्मा ने बीएलओ को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से बताया. मौके पर अरविंद कुमार, मनोज कुमार, चित्रलेखा देवी, मनोरमा कुमारी, रेखा कुमारी, राजीव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

