समस्तीपुर . प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान टेबल टेनिस में शहर के केशव चन्द ज्ञान निकेतन के कक्षा 4 के सौरभ कुमार ने जिला को रिप्रेजेंट करते हुए विद्यालय को भी गौरवान्वित किया है. इस प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में अपना खेल प्रदर्शन करते हुए सौरभ कुमार तृतीय स्थान पर रहे. विद्यालय के सेक्रेटरी रविकांत तिवारी ने बताया कि केशव चन्द ज्ञान निकेतन अपने बच्चों में सर्वांगीण विकास के वादे को प्रतिष्ठित करने में सफल हुआ. खेलों का हमारे जीवन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. खेलों में भाग लेने से हमारे शरीर पर बहुत ही उत्तम प्रभाव पड़ता है. सभी प्रकार के कर्तव्यों का पालन हम तभी कर सकते हैं व सभी प्रकार की स्पर्धाओं को हम तभी जीत सकते हैं, अगर हमारा शरीर स्वस्थ है. आज हर देश में खेलों को आवश्यक और महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता है. स्कूलों में बच्चोंं के संपूर्ण विकास के लिए अनेक प्रकार के खेलों की व्यवस्था होती है, इसलिए माता-पिता भी अपने बच्चों को उसी स्कूल में डालना चाहते हैं जहां खेलों को ज्यादा महत्व दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

