Samastipur News:हसनपुर : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के अंतर्गत स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी के मानदेय पुनरीक्षण करने एवं ससमय वेतन भुगतान करने को लेकर सोमवार को उच्च विद्यालय हसनपुर के प्रांगण में हुए एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में आये बिहार सरकार के मंत्री व विधान पार्षद को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौपते हुए स्वच्छता पर्यवेक्षकों व कर्मियों ने बताया कि वे लोग सरकार से उनकी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर रहने की जानकारी देते हुए सरकार उनकी मांगों पर विचार करते हुए उनकी मांगों को पूरा करवाने में मंत्री व विधान पार्षद से मदद करने की अपील की. बताया जाता है कि उनके हड़ताल पर रहने से स्वच्छता संबंधित कार्य रुके हुए हैं. ज्ञापन सौंपने वालों में राज कुमार महतो, गौरीशंकर, रोशन कुमार, दुर्गेश कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार यादव, रमाशंकर कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

